*UP STF व थाना चोपन पुलिस को मिली बड़ी सफलता, मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले 02 अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर गिरफ्तार, 01 अदद ट्रक से 364.4 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा (अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये) बरामद-*
ब्यूरो रिपोर्ट सत्य हिंदी टीवी
*विवरण पूछताछ-* पूछताछ करने पर गिरफ्तार शुदा अभियुक्तों ने बताया कि हमलोग उक्त गांजा उड़िसा के केवझर से स्वंय ले आकर उत्तर प्रदेश के पूर्वी जनपदों में थोड़ी-थोड़ी मात्रा में अलग-अलग स्थानों पर बेचते है । जिससे हम लोगों को अत्यधिक मुनाफा होता है । गांजा तस्करी का कार्य पूर्व में भी हम लोग कर चुके है ।
*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण –*
1.हसन अली पुत्र मो0 शकील निवासी सराय अजीज उर्फ अजीजपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 25 वर्ष(वाहन चालक) ।
2.शिवप्रसाद मिश्रा पुत्र स्व0 श्याम बिहारी मिश्रा निवासी पूरे पाण्डेय पोस्ट छाता, थाना मऊआईमा, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 52 वर्ष (वाहन स्वामी) ।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 364.4 किलोग्राम अवैध गांजा (अनुमानित कीमत 72 लाख रुपये)
2. 01 अदद ट्रक संख्या UP 63 T 6318 (अनुमानित कीमत 30 लाख रुपये)
3. 3590/- रुपये नगद ।
4. एक अदद मोबाइल फोन।
*गिरफ्तारी /बरामदगी में सम्मिलित पुलिस टीम का विवरणः-*
01.प्रभारी निरीक्षक विजय चौरासिया, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र।
02.निरीक्षक अपराध इरफान अली, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
03.उ0नि0 फैजुद्दीन सिद्दीकी STF टीम लखनऊ उत्तर प्रदेश ।
04.हे0का0 सुरज कुमार, हे0का0 रमाशंकर चौधरी, हे0का0 सुनिल मिश्रा, आरक्षी सुधीर कुमार एसटीएफ लखनऊ उत्तर प्रदेश।
05.आरक्षी अभय कुमार, आरक्षी चन्द्रजीत यादव थाना चोपन जनपद सोनभद्र ।
0 Comments