*चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में जन चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं*

*चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र में जन चौपाल आयोजित, ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं*


मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


चंदौली के नौगढ़ क्षेत्र के देवदत्त पुर ग्राम पंचायत में जन चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें DDO चंदौली डॉ. सपना अवस्थी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विभिन्न विभागों के स्टालों का अवलोकन किया। ग्राम प्रधान से ग्राम पंचायत की मूलभूत समस्याओं के बारे में बातचीत की गई, जिनमें कच्चे मार्ग, पेयजल की समस्याएं और पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कमी शामिल हैं।


ग्राम प्रधान ने बताया कि बरसात के दिनों में कच्चे मार्गों के कारण आम जनमानस का चलना कठिन हो जाता है, पंचायत में पेयजल की समस्याएं रहती हैं और पूर्व माध्यमिक विद्यालय की कमी के कारण बच्चों को दूर पढ़ने के लिए जाना पड़ता है।

DDO ने इन समस्याओं पर विचार करने के लिए आश्वासन दिया और जन चौपाल का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी, JBDO, सेक्रेटरी (चार्ज ADO पंचायत), ग्राम प्रधान, आईसीडीएस विभाग के अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments