आदिवासियों ने मनाया विश्व आदिवासी दिवस।
रिपोर्टर आनंद कुमार सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र के अति पिछड़ा ब्लाक नगवां के ग्राम तेनुडाही में आदिवासी आजादी मोर्चा के बैनर तले रामजतन खरवार के अध्यक्षता में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। मोर्चा अध्यक्ष रामजतन खरवार ने बताया कि आदिवासियों के विलुप्त हो रहे रीति रिवाज धर्म और संस्कार कैसे बचाया जाए
प्रमुख वक्ता एडवोकेट क्रांति भुषण मौर्या ने इस विषय पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि ऐसी कोई समस्या आदिवासी बहुल गांवों में जल जंगल जमीन और कि ऐसे धरोहर संपत्ति है जिससे आदिवासियों को दूर किया जा रहा है। जैसे में आदिवासियों की परम्परागत भुमीधरी संक्रमणित भुमि वन विभाग जोर जबरदस्ती अतिक्रमण अथवा कब्जा कर रहा है।पात्र एवं जरूरत मंद लोगों कों वनाधिकार से आज़ भी अछूता रखा गया है।
शासन प्रशासन से आदिवासियों ने घोर चिंता व्यक्त की, स्थानीय पुलिस प्रशासन के सह पर भुमाफिया गैर कानूनी तरीके से आदिवासियों की जमीन हड़प ले रहे हैं।
बैठक में उपस्थित आदिवासी ग्रामीण। इंद्रदेव खरवार,मेहक खरवार, राजेन्द्र खरवार, संजय खरवार विंदू शर्मा, इत्यादि लोग मौजूद रहे।
0 Comments