*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 01 महिला सहित 13 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।*

*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियान चलाकर 01 महिला सहित 13 नफर वारण्टियों को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।*


रिपोर्टर सत्य हिंदी टीवी 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक 08/09.08.2024 को एक महिला सहित 13 नफर वारंटियों को भिन्न-भिन्न स्थानों से नियमानुसार गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया।


*गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण का विवरण-*

1- सन्तोष पुत्र रामबचन धोबी नि0 ग्राम मझिगांवा पोस्ट तेन्दू थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष।

2- रामबचन धोबी पुत्र गोपाल नि0 ग्राम मझिगांवा पोस्ट तेन्दू थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष। 

3- जगदीश पुत्र तुलसी नि0 ग्राम तियरा थाना रा0गंज जनपद सोनभद्र उम्र करीब 60 वर्ष ।

4- प्रवीण कुमार उर्फ भोला पुत्र लक्ष्मीनारायण नि0 बढौली थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 31 वर्ष। 

5- लालता पुत्र रिचक कोल नि0 बसौली थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 59 वर्ष ।

6- संजय पटेल पुत्र विजय पटेल नि0 निपराज थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।

7- बुल्लू पुत्र बनवारी नि0 करौली थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 30 वर्ष ।

8- रामबृक्ष पुत्र बनवारी नि0 करौली थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।

9- रुपनारायण पुत्र भोगे नि0 बसौली थाना रा0गंज सोनभद्र ।

10- किरन पत्नी श्याम किशोर नि0 कंजड बस्ती थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 55 वर्ष।

11- ओमप्रकाश पुत्र संतोष नि0 हमीदनगर पूरब मोहाल थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 35 वर्ष ।

12- इन्द्रजीत पुत्र स्व0 फेकन नि0 ग्राम सहिजन खुर्द थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 22 वर्ष ।

13- दिनेश कुमार यादव पुत्र रामदुलारे यादव नि0 चुर्क थाना रा0गंज सोनभद्र उम्र करीब 39 वर्ष।


*पुलिस टीम का विवरण-*

उ0नि राजेश कुमार यादव थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र मय टीम।

Post a Comment

0 Comments