समय पर विद्यालय न आना व विद्यालय से अधिकांश गायब रहना अध्यापक को पड़ा महंगा खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ने काटा एक दिन का वेतन

 समय पर विद्यालय न आना व विद्यालय से अधिकांश गायब रहना अध्यापक को पड़ा महंगा  खंड शिक्षा अधिकारी नौगढ़ ने काटा एक दिन का वेतन


संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 

चंदौली नौगढ़ /क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोलाबाद के अध्यापक के मनमानी रवैया  से पठन-पाठन कार्य बाधित रहता है इसी क्रम में आज दिनांक 4 जुलाई 2024 को गुरुजी 8:30 बजे तक भी विद्यालय नहीं पहुंच पाए थे जिसकी सूचना पर उप जिला अधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार के द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र प्रताप सहायक को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश प्राप्त होते ही खंड शिक्षा अधिकारी के द्वारा अध्यापक आशुतोष सिंह का एक दिन का वेतन काटकर कार्रवाई की। सूत्रों से पता चला कि पूर्व में भी गुरु जी की यही रवैया  रही है । और खेलकूद सामग्री का 10,000भुगतान होने के बाद भी विद्यालय में खेलकूद सामग्री का क्रय नहीं हुआ है। तथा कंपोजिट ग्राफ्ट के धनराशि 50000 का भुगतान वर्ष 2023 _24 का 31 मार्च 2024 तक होने के बाद भी विद्यालय की रंगा पुताई व मरम्मत का कार्य नहीं किया गया। उस धन का गवन करने की सूचना प्राप्त हो रही है जिस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी जांच पड़ताल करेंगे।

Post a Comment

0 Comments