सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारण्टी शैलेश दूबे गिरफ्तार

 सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई, वारण्टी शैलेश दूबे गिरफ्तार


ब्यूरो रिपोर्ट सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना ओबरा के एक वारण्टी शैलेश दूबे को गिरफ्तार किया है। शैलेश दूबे पर एनआई एक्ट के तहत मामला दर्ज था, जिसके चलते पुलिस ने उसे उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय और क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस ने वारण्टी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की। इस टीम ने शैलेश दूबे को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने बताया कि शैलेश दूबे के खिलाफ कई मामले दर्ज थे, जिनमें एनआई एक्ट के तहत मामला शामिल है। पुलिस टीम को इस सफलता के लिए बधाई दी जा रही है, जिन्होंने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामलोचन और हेड कांस्टेबल हेमंत बारी शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments