सोनभद्र में व्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिस और व्यापारियों की बैठक

 सोनभद्र में व्यापारी सुरक्षा को लेकर पुलिस और व्यापारियों की बैठक


ब्यूरो रिपोर्ट सत्य हिंदी टीवी 


सोनभद्र में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह की अध्यक्षता में पुलिस लाइन चुर्क में व्यापारी सुरक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जनपद के प्रमुख व्यापारियों, उद्यमियों, पेट्रोल पंप मालिकों और सर्राफा व्यापारियों ने भाग लिया।बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा व्यापारियों को सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने-अपने दुकानों/संस्थानों में सीसीटीवी कैमरे का प्रयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए कहा गया। साथ ही, उनकी समस्याओं के विषय में जानकारी की गई और उनके निराकरण के लिए सम्बंधित को निर्देशित किया गया।अपर पुलिस अधीक्षक ने व्यापारियों को सुरक्षा के संबंध में पुलिस द्वारा हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया और कहा कि पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। इस बैठक का उद्देश्य व्यापारियों की सुरक्षा को मजबूत करना और उन्हें सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है।

Post a Comment

0 Comments