पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनी सड़क ध्वस्त जल जमाव से हो रही है ग्रामीणों को काफी परेशानी सूचना के बाद भी अधिकारी नहीं ले रहे हैं संज्ञान
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
चंदौली नौगढ़/ क्षेत्र के ग्राम भैसोड़ा में पीडब्ल्यूडी के द्वारा बनाई गई सड़क ध्वस्त हो चुकी है । कोई मरमत का कार्य नहीं हुआ है । ग्रामीणों का आना-जाना किसी तरह से हो रहा था किंतु बरसात होने के कारण रोड पर काफी जल जमाव हो गया है जिसके कारण ग्रामीणों का चलना दुभर हो गया है लोग गड्ढे में भर पानी में से गुजर कर आना-जाना कर रहे हैं ग्राम प्रधान लाल मोहम्मद ने बताया कि इस रोड की समस्या को पहले कई बार लिखित आवेदन पत्र के माध्यम से सूचित कर दिया गया है फिर भी विभाग मौन था और आज भी है इन समस्याओं पर कोई विचार अभी तक नहीं हुआ है उन्होंने यह भी बताया कि इस जगह मोहर्रम का त्यौहार मनाया जाता है जल जमाव भी वही है त्यौहार काफी नजदीक है जिसे और भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है इस समस्या के निराकरण हेतु संबंधित अधिकारी कर्मचारी से कार्य को अति शीघ्र पूर्ण करने व समस्या से निजात दिलाने के लिए गुहार लगाई इस मौके पर सद्दाम खुश्दिल अरबी असीम मुन्नू अहमद मोहम्मद सादिक, बाबू मियां खैरुल्ला कासिम सहित अन्य लोग रहे
0 Comments