सोनभद्र पुलिस को बड़ी सफलता, 50,000 रुपये के पुरस्कार वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार।
ब्यूरो रिपोर्ट - सोनभद्र सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र जिले की हाथीनाला पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। ये अभियुक्त 50,000 रुपये के पुरस्कार वाले थे और गैंगेस्टर एक्ट के तहत वांछित थे।
पुलिस ने बताया कि अभियुक्त रामचन्द्र उर्फ रामचन्दर और बृजेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों अभियुक्त जनपद सोनभद्र के घोरावल थाना क्षेत्र के निवासी हैं।पुलिस अधीक्षक डॉ. यशवीर सिंह ने दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर 25,000-25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। पुलिस ने बताया कि दोनों अभियुक्तों को विधिक कार्यवाही के लिए जेल भेज दिया गया है।इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) और क्षेत्राधिकारी ओबरा के नेतृत्व में की गई है।
0 Comments