कोटेदार के द्वारा 110 कुंतल राशन बेच दिया गया कार्ड धारक उतरे सड़क पर किया चक्का जाम।
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ क्षेत्र के देवखत ग्राम पंचायत में कोटेदार रामसागर ने कार्ड धारकों को राशन वितरित न करके पूरा 110 कुंतल राशन बेच दिया गया और कार्ड धारकों के पूछे जाने पर आज कल करके समय को व्यतीत कर रहे थे किंतु समय बीतने के उपरांत लोगों को पता चला कि जुलाई माह का गल्ला कोटेदार के द्वारा उठाया गया है लेकिन वह गोदाम तक नहीं पहुंचा लोगों के द्वारा खाद्य आपूर्ति विभाग को अवगत कराया गया टीम ने जांच किया जांच के उपरांत यह स्पष्ट किया गया कि एक महीने का पूरा गल्ला कोटेदार के द्वारा गबन कर लिया गया है या बात आम जनता को मालूम होते ही आक्रोशित ग्रामीण आज दिनांक 19 जुलाई 2024 को भारी संख्या में सड़क पर चक्का जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन करने लगे तथा हमें राशन चाहिए की मांग करने लगे । चक्का जाम होते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी जद्दोजहद के बाद रोड से हटाया गया किंतु बात वहीं तक नहीं बनी लोग तहसील पर धरने पर बैठ गए इसके बाद उप जिलाधिकारी नौगढ़ व खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर के आश्वासन पर लोगों ने धरने को खत्म किया। उपजिलाधिकारी ने लोगों को समझाते हुए बताया कि आपको अवश्य रूप से राशन दिया जाएगा इसकी व्यवस्था विभाग करेगा आपकी समस्या का त्वरित निदान किया जाएगा खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर ने बताया कि हम पूरे कोटेदारों से मिलकर आपको राशन मुहैया कराने के लिए तत्पर हैं ,और कल तक आपको सूचना मिल जाएगी की राशन आपको कहां से किस दुकान से मिल रहा है इस पर धरना समाप्त किया गया तथा लोगों ने यह भी कहा कि सर यदि कल तक हमें सूचना नहीं मिली तो हम सब पुन: चक्का जाम करने के लिए बाध्य। होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी आप सब की होगी। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से कलावती राधिका महाराज जी मराठी रामवृक्ष लाल जी राम रतन मनोज राजकुमार राजेंद्र जोखन श्रीनाथ कुंती कतर हंसी संतरा राजमती नीतू पार्वती लीलावती सविता जग रोपण जगदीश विलास महेंद्र उर्मिला बल्लू लाल बहादुर पिंटू अंजना शारदा सुभाष साबरमती गौरी सीता जोखनी चंचल कृष्णावती धरमशिला बलवंत यादव नारायण शंभू रामलाल पप्पू सहित लगभग 300 की संख्या में लोग उपस्थित रहे
0 Comments