*कछुआ सेंचुरी गोगांव में अधिकारियों ने किया निरीक्षण*
रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
जिगना (मिर्जापुर) जिगना थाना क्षेत्र के गोगांव ग्राम स्थित कछुआ सेंचुरी को चारागाह समझने वाले खनन माफियाओं पर शिकंजा कसने वाला है। मुख्य वन संरक्षक के निर्देश पर प्रयागराज एवं भदोही के डीएफओ ने रविवार को दोपहर दो बजे दिन में गंगा की तराई में कछुआ सेंचुरी का निरीक्षण किया। इस दौरान डेढ़ किलोमीटर लंबी एरिया में घाटों पर गहरे गड्ढे देखकर अधीनस्थों को लताड़ लगाई। अधिकारियों ने माना कि लालगंज वन विभाग के अधिकारी बालू के खनन व परिवहन पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे है । वहीं वन क्षेत्राधिकारी के. के. सिंह ने फोर्स की कमी का वास्ता देकर अपने हाथ खड़े कर दिए। डीएफओ ने बताया कि बालू के खनन व परिवहन व भंडारण में संलिप्त माफियाओं को चिन्हित किया गया है। शीघ्र ही एफआईआर दर्ज कराया जाएगा। साथ ही निकट भविष्य में गंगा तट पर वाच टावर व निगरानी चौकी कायम करने के प्रस्ताव पर मुहर लगने वाली है।
0 Comments