*थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा, सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर सिक्योरिटी की नौकरी लगवाने के नाम पर लिये गये पैसे कुल दो लाख सत्ताईस सौ रुपये शिकायतकर्ताओं का कराया वापास-*
रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
अवगत कराना है कि जनपद सोनभद्र के थाना रॉबर्ट्सगंज पर दिनांक-25.06.2024 को ग्राम सुकृत, थाना रॉबर्ट्सगंज के ग्रामिणों व आस-पास के लोगों द्वारा लिखित प्रार्थना देकर शिकायत की गयी कि ग्राम सृकृत में जीएच सिक्योरिटी कम्पनी खोलकर स्कूलों, महाविद्यालयों, ऑफिसों व अन्य संस्थानों में सिक्योरिटी की नौकरी लगाने के नाम पर लगभग 40 लोगों से पैसे ले लिया गया, न पैसे वापस किये और न ही नौकरी लगाया गया।
उक्त प्रकरण की विधिक व समुचित निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व चौकी प्रभारी सुकृत द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए जीएच सिक्योरिटी कम्पनी के मैनेजर धीरेन्द्र कुशवाहा पुत्र अशोक सिंह निवासी भुड़कुडा, थाना इलिया, जनपद चन्दौली को चौकी सुकृत पर बुलाकर ग्राम प्रधान के समक्ष समस्त शिकायतकर्ताओं के कुल 202,700 ( दो लाख सत्ताइस सौ रुपये) दिलावाया गया । पुलिस द्वारा मैनेजर को सख्त हिदायत दी गयी ।
*नोटः* शिकायतकर्ताओं व स्थानीय लोगों द्वारा चौकी सुकृत/थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी
0 Comments