मानसून की पहली बारिश के किसान गोष्ठी हुई सम्पन्न। सैकड़ों किसानों ने लिया भाग।
मिर्च की खेती पर विस्तृत चर्चा।
रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
पूरी खबर उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र से है जहां जनपद के करमा ब्लाक अन्तर्गत ग्राम सभा लोहरा के गुलरहवा बस्ती में रविवार को दोपहर में सोनांचल सब्जी एवं बीज प्रोडयूसर लिमिटेड कंपनी व ग्रामीण फाउंडेशन एनजीओ के सानिध्य में किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में किसानों को मिर्च की खेती पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान जैविक खेती, टपक सिंचाई व केंचुए की खेती व जैविक खाद्य के साथ साथ कम खर्च में अधिक मुनाफा को लेकर विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान
सोनांचल सब्जी एवं बीज प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ राजेश कुमार, डायरेक्टर दिनेश कुमार मौर्य, डीपीएम अनुपमा वर्मा, डायरेक्टर राजेश कुमार मौर्य, एसपीएम देवेन्द्र मेहता सहित विजई सिंह, कैलाश पुजपती, वृजेश मौर्य, मंगल सिंह, विजय मौर्य, मनोज, राजेश, कमलेश कुमार, केवट, रामलाल, संजीत कुमार, रामकेश, सबदुल्ला, रमेश, अभिषेक, आलोक रंजन, रमेश चौहान, विजय, मनोज, कन्हैया, सुरेन्द्र, लालबिहारी, प्रदीप, विजय, विश्वराम, विकास कुमार, सुरज, आयुष, संजय, अमन कुमार , शुभम कुमार, पारस नाथ, रमेश कुमार, राम सुन्दर, सन्त्र राम, श्याम विहारी, शुभाकर मिश्रा, हरिश्चंद्र, कमलेश, सुदामा प्रसाद, मनोज कुमार, गोविन्द कुमार मौर्य, सन्तोष कुमार सिंह, सुखराम पटेल, रमाशंकर, अजयकुमार, जसवन्त कुमार, सुरक्षित मौर्य, रोहित कुमार, मुकेश कुमार, राधेश्याम मौर्य सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
0 Comments