जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न


रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर 21 जून 2024- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आहूत की गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि टी0वी0 के मरीजो को कौन-कौन सी दवाईया दी जा रही है उनकी सूची उपलब्ध कराये तथा टी0वी0 के मरीजो को यदि आवश्यकता हो तो उनके जाकर भी दवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। बैठक में जिलाधिकारी को अवगत कराया गया कि तिलठी में डाक्टर नही है जिस पर उन्होने सभी सी0एच0सी0, पी0एच0सी0 पर तैनाजत डाक्टरो के बारे में विस्तृत जानकारी तथा कछवा से एक डाक्टर को तिलठी नियुक्त करने का निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिया। बैठक में विगत अभियान के तहत भी छूटे हुये बच्चें यदि टीकाकरण के लिये लाये जाते है तो उन्हे भी टीकाकरण किया जाय। उन्होने कहा कि मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित कि सभी सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 पर डेंगू वार्ड बना होना चाहियें यदि कोई मरीज आता है उसका समुचित इलाज किया जाय। बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया टीकाकरण अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया जाय यदि कोई भी पर्यवेक्षक अनुपस्थित या क्षेत्र में नही पाया जाता है तो उसके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाय। उन्होने कहा कि टीकाकरण सेशन के कम से कम दो दिन पूर्व क्षेत्र में प्रचार प्रसार कराया जाय तथा यदि कही दिक्कत आ रही हो या किसी के द्वारा टीका लगवाने से मना किया जाता हो तो सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी से सम्पर्क कर अथवा दूरभाष पर अवगत कराया जाय ताकि समय रहते समाधान किया जाय। उन्होने कहा कि लोगो को टीकाकरण एवं उसके महत्व के बारे में एम0ओ0आई0सी0 अथवा ए0एन0एम0 आशा एवं आंॅगनबाड़ी कार्यकत्रियों के द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया जाय। बैठक में आयुष्मान कार्ड, 108 व 102 एम्बुुलेंस, मातृ मृत्यु दर की समीक्षा, जननी सुरक्षा योजना आदि बिन्दुओं विस्तृत समीक्षा की गयी। बैठक मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, सहित सभी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अलावा सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0 Comments