न्यूनतम वेतन / दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की बैठक हुई संपन्न

 न्यूनतम वेतन / दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की बैठक हुई संपन्न


संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


नौगढ क्षेत्र के न्युनतम वेतन दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ की बैठक हुई संपन्न बैठक में जिला संरक्षक रमाशंकर सिंह यादव ने कहा कि संगठन एक ऐसी व्यवस्था है जिसमें कोई भी विषय वस्तु अथवा कोई कार्य सरलता पूर्वक किया जा सकता है कोई भी संगठन तभी मजबूत होता है जब संगठन के पदाधिकारी समर्पण भाव से काम करते हैं। संघ का  उद्देश्य उसके हितों की रक्षा करते हुए सभी को साथ लेकर चलना होता है।  यह संगठन की गोष्टी नौगढ़ में दुर्गा मंदिर पोखरा पर आयोजित की गई इसमें न्युनतम वेतन/दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारी संघ  चंदौली के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि अपने वक्तव्य में बताएं कि   काशी वन्य जीव प्रभाव रामनगर में दैनिक वेतन भोगी वन कर्मचारियों की वरिष्ठता सूची नहीं बन रही है। 26 साल से नौकरी करने वालों का कोई लेखा-जोखा  नहीं है। इसके लिए संगठन को मजबूती से लड़ना होगा। विशिष्ट अतिथि ‌महासंघ के वाराणसी के मंडलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मियों ने संगठन के चुनाव में पूरी तत्परता के साथ अध्यक्ष का निर्विरोध चुनाव किया इसके लिए भोरिक यादव बधाई के पात्र हैं, कहा कि संगठन का काम तभी पूरा होता है जब वह संघ के उद्देश्य को ध्यान में रखकर काम करता है। नई कार्यकारिणी संगठन की मजबूती के साथ कर्मचारी हितों के लिए मिलकर काम करे ।यही उसका उद्देश्य होना चाहिए। महासंघ के सलाहकार राम रतन चौहान ने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि संघ में बहुत बड़ी शक्ति होती है। उसका उपयोग हम सभी को विभाग में निष्ठा से काम करते हुए कर्मचारी हितों के लिए करना होगा। अतिथियों ने  नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष भोरिक यादव, मंत्री अफरोज खान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जै श्री, कनिष्ठ उपाध्यक्ष  शिवकुमार, कोषाध्यक्ष मुंशी यादव, संयुक्त मंत्री बबुआ चौहान, संगठन मंत्री कुमारी मंजू, ऑडिटर सीमा और कार्यकारिणी के सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। जिलाध्यक्ष भोरिक यादव ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की समस्याओं के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। हक व अधिकार की लड़ाई के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस मौके पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी संघ के वरिष्ठ नेता  मुरारी मौर्य, लाल बहादुर, जै श्री, असलम, गंगाराम, देवेंद्र यादव, प्रदीप, वसीर, दशरथ, हसन, बाबूलाल, जीतेन्द्र, बृजमोहन समेत काफी संख्या में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments