*वनाधिकार के अंतर्गत 40 हेक्टेयर सामूहिक जमीन के लिए आदिवासी किसानों ने डी एफ ओ के लिपिक को दिया आवेदन*

 *वनाधिकार के अंतर्गत 40 हेक्टेयर सामूहिक जमीन के लिए आदिवासी किसानों ने डी एफ ओ के लिपिक को दिया आवेदन* 


रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 


जनपद सोनभद्र के विकासखंड नगवा के मांची  के आदिवासी किसानों ने प्रांतीय प्रभागीय सोनभद्र के कार्यालय पर  आवेदन दिया।जो  अनुसूचित जनजाति एवम अन्य परंपरागत वन निवासी अधिनियम 2006 के तहत मान्यता प्राप्त अधिकारों की भूमि  खाता संख्या 00138और कांपरमेंट नंबर 03के सीमांकन और मालिकान अधिकार लेने हेतु कार्यालय पहुंचे किंतु  वन प्रभागीय कुंज मोहन वर्मा से मुलाकात नही हो पाई किंतु उनके लिपिक को 13 परिवारों ने 40 हेक्टेयर जमीन का नापी करने हेतु प्रार्थना पत्र दिए ।जबकि इन परिवारों को सामूहिक वनाधिकार के अंतर्गत भूमि पट्टा आवंटित हुए 13वर्ष व्यतीत हो चुके है।  किंतु इन्हे अभी तक कब्जा नही मिल पाया है । इनके सामूहिक वनाधिकार की जमीन पर वन कर्मचारी  लगातार आदिवासी किसानों से डराकर कब्जा किए हुए है।लेकिन किसानों का कहना है की  जमीन मेरे नाम से सामूहिक रूप से पट्टा हुआ है तो हमे उसका हल मिलना चाहिए।हम सभी किसान अपनी जीविकोपार्जन के लिए उस भूमि फलदार पौधे और जड़ी बूटी  से उक्त पौधे लगाकर सभी किसान  अपने  परिवार का भरण पोषण करेगे और पौधे लगाकर पर्यावरण को संतुलित करेगे।

Post a Comment

0 Comments