*थाना चकरघट्टा क्षेत्र के कुबराड़ीह गांव में बिजली की करंट लगने से 2 वर्षीय बालक की मौत मां ,बहन झुलसी ग्रामीणों ने विद्युत विभाग की लापरवाही का लगाया आरोप*

 *थाना चकरघट्टा क्षेत्र के   कुबराड़ीह गांव में बिजली की करंट लगने से 2 वर्षीय बालक की मौत मां ,बहन झुलसी ग्रामीणों ने  विद्युत विभाग की लापरवाही का लगाया आरोप*


संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 


 दिनांक 17 जून 2024 को थाना चकरघट्टा क्षेत्र के कुबराडीह  गांव में ट्रांसफार्मर जलने के कारण 11000 वोल्टेज केबल तार में दौड़ने के कारण 2 वर्षीय बालक व 4 वर्षीय बालिका करंट के संपर्क में आ गए बच्चों की यह अवस्था देख माता उन्हें बचाने हेतु उठाने की कोशिश की मां भी झुलस गई बालक की मौके पर मौत हो गई बालिका वह उसकी माता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगढ़ में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक की उपचार करते हुए डॉक्टर ने संयुक्त चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया उधर बिजली विभाग की लापरवाही बताते हुए ग्रामीणों ने बच्चों की शव को लेकर गांव में प्रदर्शन करने लगे थाना चकरघट्टा प्रभारी निरीक्षक मैं फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे उसके बाद तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों को समझाने बुझाने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए अग्रिम कार्यवाही में जुट गई ग्रामीणों की मांग थी कि विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित होकर हमारे गांव में विद्युतीकरण की समस्या को संज्ञान लें ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना ना हो पाए ग्रामीणों में दिनेश कुमार ओंकारनाथ शर्मा रामराज रामचंद्र रामसूरत भगवान दास अरविंद, रामप्रताप, बाबूलाल, रितेश, शान्ति, सुनिता, हीरावती, दुलारी, सहित कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments