विषैला सांप के काटने से 13 वर्षीय किशोरी की हुई मौत । परिजनों में छाया मातम
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
आज दिनांक 24 जून 2024 को नौगढ़ क्षेत्र के चकरघट्टा थाना अंतर्गत मझगाई गांव में 13 वर्षीय किशोरी पायल पुत्री अंगद यादव की सांप के काटने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज मझगावां मौके पर पहुंचकर पंचायत नामा व पीएम रिपोर्ट के लिए मोर्चरी भेज दिए । परिवार व परिजनों में मातम छाया हुआ है यह घटना काफी दुखद है घटना की बारे में जानकारी देते हुए पायल के पिता अंगद ने बताया कि रात में सांप ने काट लिया सांप के काटने के बाद आनंन फानन में मै हॉस्पिटल लाया गया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ मेरे दो बेटे वह तीन बेटियां थी जिसमें यह दूसरे नंबर की बेटी थी
0 Comments