अज्ञात कारणों से घर में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हो गया खाक
तहसील नौगढ़ में फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है
संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
चंदौली नौगढ़/विगत रात 12:00 के आसपास नौगढ़ क्षेत्र के अमदहां चरनपुर गांव में गुलाबी पत्नी स्वर्गीय बेचन के कच्चे मकान में अज्ञात कारणोंसे आग लग गई आग का भयंकर रूप के बाद परिजनों में जानकारी मिली। उसके बाद परिजनों तथा ग्राम प्रधान मौके पर पहुंचकर टैंकर की मदद से किसी तरह आग बुझा लिया आग जब तक बुझता तब तक गृहस्थी का सामान कुछ बच नहीं पाया सब जलकर खाक हो गया यह बात गुलाबी देवी से पूछने पर पता चला कि गृहस्ती के समान के साथ-साथ ₹5000 नगद भी जलकर खाक हो गया है अब मेरे लिए कोई अर्थ का जरिया नहीं है सरकार हमारी मदद करें। आपको बता दें कि नौगढ़ तहसील अंतर्गत फायर ब्रिगेड की सुविधा नहीं है इसके न होने से नवगढ़ क्षेत्र में आग लगने पर उसे बुझाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है
0 Comments