*समाज के लिए संसद में उठाई आवाज इसलिए संघमित्रा मौर्य का भाजपा ने काटा टिकट।*
कोईरी समाज में भाजपा को लेकर बहुत ज्यादा विरोध है। इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोइरियों का वोट नाम मात्र का मिल रहा है। और ये बात उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को भी पता है। केशव प्रसाद मौर्य अपने समाज का वोट साधने में नाकाम रहे है। तो वही मौर्य कुशवाहा शाक्य सैनी समाज का कहना है कि बंदायूँ सांसद संघमित्रा मौर्य को भाजपा ने इसलिए टिकट नही दिया क्योंकि सांसद संघमित्रा मौर्य लगातार संसद में हमारे पूर्वजो और समाज के हक अधिकार मान सम्मान के लिए आवाज उठा रही है। जैसे सम्राट अशोक जयंती, महिलाओं में शिक्षा की अलख जगाने वाली ज्योतिबाफुले जयंती पर अवकाश, मौर्य रेजिमेंट। मौर्य समाज का कहना है कि भाजपा को कोईरी समाज का मूकदर्शक नेता चाहिए जो कोईरी समाज के अधिकारों की बात न करें और अपने समाज का वोट भाजपा को दिलवाता रहे। लेकिन अब कोईरी समाज जाग चुका है। वोट उसी नेता-पार्टी को करेगा जो समाज उत्थान की बात करेगा।
0 Comments