*सोनभद्र वन प्रशासन बना तमाशबीन कार्यवाही न होना लकड़ी तस्करों के हौसले बुलंद कर रहा है*
सुकृत वन रेंज के ग्राम सभा मधुपुर से मझुइई जाने वाले मार्ग में 500 मीटर अंदर दिनदहाड़े हो रही है प्रतिबंधित पेड़ सागौन की कटाई वन विभाग बना मुकदर्शन
एक तरफ सरकार फलदार व छायादार वृक्ष को लगाने के लिए हर साल लाखों करोड़ों रुपए खर्च करती है।वहीं दूसरी तरफ जनता को भी जागरूक करने में लाखों रुपए खर्च किए जाते हैं कि आपको जानकर हैरानी होगी कि वन तस्करों का साथ दे कर वन विभाग के अधिकारी ही सरकार की मनसा को पानी फेर रहे हैं।
ताजा मामला सोनभद्र के वन रेंज सुकृत व रावटसगंज क्षेत्र में लकड़ी तस्करों ने अपना अड्डा बना लिया है कई महीनों से सक्रिय तस्कर अब दिनदहाड़े हरे-भरे महुआ शीशम सागौन आम जैसे इत्यादि इबारती पेड़ों को अपना निशाना बना रहे हैं। वन विभाग से सांठगांठ कर क्षेत्रीय तस्करो से मिलकर अंधाधुन हरे पेड़ों की कटाई हो रही है। और वन विभाग के अधिकारी सब कुछ जानते हुए भी नफा नाजायज के लिए कोई कार्रवाई करने से बचते नजर आ रहे हैँ। ऐसे में वन तस्करों के हौसले काफी बुलंद हैं और जमकर वन संपदा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सूत्र बताते हैं चंद पैसों के लिए हरे भरे पेड़ों को लगातार वन विभाग की मदद से काटने का कार्य जोरों पर हैं
अगर समय रहते ऐसे लकड़ी तस्कर ऊपर कारवाई नहीं हुई तो आने वाले समय में वृक्षों की संख्या लगातार दिन पर दिन कम होती जाएगी हताशा प्रशासन से आग्रह है तत्काल ऐसे लोगों पर कठोर करवाई कर वन संपदा को बचाया जाए
0 Comments