*एक्शन एड द्वारा समता मुलक समाज की स्थापना को लेकर डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती मानायी गई*

एक्शन एड द्वारा समता मुलक समाज की स्थापना को लेकर डा. भीम राव अम्बेडकर जयंती मानायी गई    कमलेश कुमार   


  
रिपोर्ट - आनंद कुमार खरवार सत्य हिंदी टीवी                      

सोनभद्र/विकासखंड नगवा के( पडरी) खलियारी में भारतीय संविधान निर्माता, आधुनिक भारत के राष्ट्र निर्माता, ज्ञान के दीपक, गरीबों के मसीहा, विश्व ज्ञान के प्रतीक डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई एचआरडी कमलेश कुमार ने बताया कि सामाजिक समानता और समता मूलक समाज के नेता थे अंबेडकर,आपने हर समाज के लोगों की आर्थिक सामाजिक राजनीतिक परिस्थितियों को समझ कर एक सूत्र में बांधने का सार्थक प्रयास किया आज भी आपके बताए गए रास्ते पर हम सभी को चलते रहना चाहिए जिससे समाज में सामाजिक समानता और समता मूलक समाज की स्थापना हो सके इसी बीच अनीता देवी ने बताया कि हाशिये पर समुदाय था उसकी आवाज बनकर अंबेडकर जी ने सफलता पूर्वक कार्य किया और पार्वती देवी ने बताया कि आपसी मेल-जोल प्रेम मोहब्बत भाई चारा के प्रतीक थे अम्बेडकार, आप हर संभव भाईचारा प्रेम मोहब्बत की स्थापना के लिए सभी धर्म को जोड़ने का प्रयास किऐ! तथा साथ ही साथ राज कुमारी खरवार ने बताया कि राष्ट्रीय एकता न्याय और शांति के विचारक थे अंबेडकर! इसी बीच संदीप कुमार ने बताया कि आपने सभी जाति धर्म मजहब के समुदाय को मुख्य धारा में लाने के लिए सदैव कार्य करते रहे!    शिव कुमाऱ ने बताया की डा. अम्बेडकर दलितों के नेता नहीं वरन जननायक थे अम्बेडकर!  सभी के उत्थान और विकाश के लिए देश को सबसे बड़ा सविधान दिए जिससे सभी समाज का लोग आगे बढ़ सके! इसी बिच  सभी प्रतिभागियों ने अंबेडकर की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके बताए गए मार्ग पर चलने के लिए  संकल्पित हुए इसी बीच सविता कुमारी राजकुमारी रुक्मणी आदि उपस्थित रहे!

Post a Comment

0 Comments