*थाना ओबरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार-*

*थाना ओबरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी को किया गया गिरफ्तार-*


रिपोर्ट - आनंद कुमार खरवार सत्य हिंदी टीवी 

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (आप0) नोडल चुनाव के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी ओबरा के पर्यवेक्षण में थाना ओबरा पुलिस द्वारा तीन नफर वारण्टी 01. कन्हैया लाल केशरी पुत्र बिहारी लाल केशरी निवासी चुड़ी गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 36 वर्ष, 02. सुनील कुमार यादव पुत्र स्व0 चन्द्रबली यादव निवासी गुरुद्वारा गली थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 70 वर्ष, 03. रवि पुत्र शिवप्रताप निवासी से0-01 एफ-12 ओबरा कालोनी थाना ओबरा जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 32 वर्ष को गिरफ्तार मा0 न्याया0 भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments