वन क्षेत्र अधिकारी से मोहनी रेंज मकसूद हुसैन के द्वारा सेवानिवृत्ति ओंकार नाथ शुक्ला जी का भव्य आयोजन के साथ की गई विदाई
सह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी
वन क्षेत्र अधिकारी से मोहनी रेंज मकसूद हुसैन के द्वारा सेवानिवृत्ति ओंकार नाथ शुक्ला जी का भव्य आयोजन के साथ की गई विदाई
वनक्षेत्राधिकारी मकसूद हुसैन ने बताया कि रिटायरमेंट एक सतत चलने वाली प्रक्रिया है। हर एक को किसी न किसी दिन रिटायर होना है। हां इतना जरूर है कि साथी का बिछुड़ना हमेशा कष्टदायक होता है। वन क्षेत्राधिकारी ने वनदरोगा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा है। इनके सेवानिवृत होने से हम लोगों को उनकी कमी खलेगी,
सेवानिवृत्ति वन दरोगा ओंकार नाथ शुक्ला ने कहा कि मुझे नौगढ़ की जनता और स्टाफ की ओर से ढेर सारा प्यार, स्नेह मिला है जिसे मैं कभी भुला नहीं पाऊंगा। इस दौरान ओंकार नाथ शुक्ल को अंगवस्त्र, धर्मशास्त्र, श्री राम, गणेश जी की प्रतिमा आदि प्रदान किए गए।
इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी अनपरा रविशंकर शर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष भगवानदास अग्रहरि, मुस्तकीम, कस्बा नौगढ़ के प्रधान पति प्रतिनिधि दीपक गुप्ता, नईम बाबू, वनदरोगा अवधेश सिंह, वनदरोगा वीरेंद्र पांडे, निर्भय सिंह, मनीष गुप्ता, आदित्य सिंह आदि संभ्रांत लोग उपस्थित
0 Comments