मण्डलीय चिकित्सालय मे मनाया गया ई एम टी डे

 मण्डलीय चिकित्सालय मे मनाया गया ई एम टी डे


सह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर/108/102 एम्बुलेन्स संचालन मे कार्यरत ई एम टी डे के उपलक्ष्य मे मण्डलीय चिकित्सालय के परिसर में कार्यक्रम रखा गया. जिला मण्डलीप चिकित्सालय के प्रमुख अधीक्षक डॉ तरुण सिंह ने प्रदेश के सभी ई एम टी को बधाई देते हुए उन्हे उनके सेवा कें लिए उत्साहित करते हुए उनकी तुलना देव दूत से की, जो कि मौके में पहुंच कर लोगो की जान बचाते है। उक्त अवसर मे प्रमुख अधीक्षक द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले ई एम टी विकास कुमार, सुमित मिश्रा, संजय, आशुतोष, शिव सिंह को  प्रशंसा पत्र भी दिया गया। उक्त कार्यक्रम मे  एम्बुलेस  सेवा के प्रभारी आकाश तिवारी, कपिल देव, मण्डलीय चिकित्सालय के मैनेजर अनुज ठाकुर सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments