*सोनभद्र पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी गांजा तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे*
जिला ब्यूरो चीफ आनंद कुमार सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में आगामी लोकसभा एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर श्री संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में आज दिनांक-02.04.2024 को थाना रायपुर की पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की चेकिंग के दौरान कर्मनाशा पुल से 01 नफर अभियुक्त को एक अदद कार महेन्द्रा सुप्रो से 24.500 किग्रा गांजा (अनुमानित कीमत 03 लाख रुपये) बरामद कर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रायपुर पर मु0अ0सं0-42/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0 Comments