अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/डा0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन में जनपद में शांति,सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है । अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना क्षेत्र रॉबर्ट्सगंज में जामा मस्जिद का निरीक्षण किया गया तथा नमाजियों से वार्तालाप किया गया तथा ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को ब्रीफ कर सतर्क रहकर चप्पे-चप्पे पर नजर रखते हुए अलविदा की नमाज को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के निर्देश दिए गए । इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी द्वारा निरंतर भ्रमणशील रहते हुए सतर्क दृष्टी रखी जा रही है।
0 Comments