*सभासद पति ने अप्रैल फूल बनाने के नाम पर विभागीय ग्रुप में जे ई से किया हृदय घातक मजाक*

 *सभासद पति ने अप्रैल फूल बनाने के नाम पर विभागीय ग्रुप में जे ई से किया हृदय घातक मजाक*


संपादक आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी 

मिर्जापुर | नगर पालिका के सभासद पति ने अप्रैल फूल बनाने के नाम पर विभागीय ग्रुप पर किया हृदय घातक मजाक । नाराज अवर अभियंता नगर पालिका ने अन्य कर्मचारियों के साथ मिलकर मामले में कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को पत्रक सौपकर कहां की इस घिनौने मजाक से उनके परिवार में किसी की जान भी जा सकती थी । बता दें की सभासद पति द्वारा ग्रुप में यह मैसेज डाला गया कि JE साहब को हार्ट अटैक आ गया है और वह जिला अस्पताल में भर्ती हैं . परिवार और विभागीय अधिकारी अस्पताल पहुंच गए मगर जब झूठा मामला निकला तो इसकी शिकायत जेई ने उच्च अधिकारियों करके कार्रवाई की मांग की है |

Post a Comment

0 Comments