*थाना म्योरपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार-*

*थाना म्योरपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी को किया गिरफ्तार-*


रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

 पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधिक्षक (आप0) के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी दुद्धी के नेतृत्व में वर्तमान समय में वांछित/वारण्टी अपराधियों के विरुद्ध प्रचलित अभियान के तहत दिनांक 20.04.2024 को थाना म्योरपुर पुलिस द्वारा थाना म्योरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 -38/2024 धारा– 3(1) गैंगेस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अपराधी श्रीराम जायसवाल पुत्र बेला निवासी ग्राम पिण्डारी सेवकाडाड़, थाना बीजपुर, जनपद सोनभद्र उम्र करीब 36 वर्ष को सेवकामोड़ से गिरफ्तार किया गया । उक्त अपराधी का गिरोह अवैध नकली शराब का निर्माण, संग्रह, परिवहन, विक्रय तथा वितरण करने के तस्करी के कार्यों में संलिप्त है।

Post a Comment

0 Comments