*अध्यक्ष, राजस्व परिषद ने कलेक्ट्रेट में मण्डलायुक्त व के साथ राजस्व अधिकारियों की बैठककर कार्यो की समीक्षा कर ली जानकारी*
*कमीशनरी व कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर की वार्ता*
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
मिर्जापुर / अध्यक्ष, राजस्व परिषद उत्तर प्रदेश डाॅ रजनीश दूबे ने भ्रमण के पश्चात कलेक्ट्रेट सभागार में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन व अन्य सभी राजस्व अधिकारियों के साथ बैठक कर राजस्व कार्यो के प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इसके पूर्व अध्यक्ष द्वारा कमीशनरी व कलेक्ट्रेट बार एशोसिएशन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर राजस्व अधिनियम के बारे में व अधिवक्ताओ समक्ष आने वाली समस्याओं व सुझावों के सम्बन्ध में वार्ता की। समीक्षा बैठक में अध्यक्ष ने सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित करते हुये कहा कि राजस्व वसूली पर विशेष बल दिया जाए। सभी उप जिलाधिकारी अपने तहसील अन्तर्गत 10 बड़े बकायेदारो की सूची बनाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाए यदि आवश्यकता हो तो उन्हे तहसील के हवालात में भी रखा जाए। चल सम्पत्तियों के नीलामी करने का भी निर्देश दिया। उन्होेने कहा कि उप जिलाधिकारी व तहसीलदार का मुख्य कार्य राजस्व वसूली बढ़ाना तथा बकायेदारो के विरूद्ध कार्यवाही करना एवं मुकदमों का निस्तारण प्राथमिकता हैं। उन्होने सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशि किया कि पुराने राजस्व वादो के साप्ताहिक तिथि लगाकर निस्तारण कराये। सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही तथा धारा-116, 107, 144 आदि मुकदमों में मौके पर पहुंकर दोनो पक्षो के बीच बयान लेते हुये निस्तारण सुनिश्चित कराए। उन्होने सभी नये उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को राजस्व मैनुअल का अध्यन करने निर्देश देते हुये कहा कि जमीनो के मामलों में राजस्व अधिकारी संवेदनशील बने अवैध रूप से कब्जा कर रजिस्ट्री कराने वालो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे तथा स्टाम्प विभाग के उप निबन्धक भी समय-समय पर रजिस्ट्री होने वाले जमीनो का मौके पर जाकर परीक्षण भी करे। कोर्ट केशो के निस्तारण में सत्त प्रयास किये जाए, ई खतौनी, ई पड़ताल, खतौनी पुर्ननिर्धारण, अंश निर्धारण आदि क्रियान्वयन नियमानुसार समय पर किया जाए। घरौनी के मामले में भी प्रभावी कार्यवाही करते हुये प्रगति लायी जाए। उन्होने कहा कि आगामी 10 जून से सीमा स्तम्भ लगाने के लिये अभियान चलाया जायेगा जिसमें सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदार अभियान चलाकर पूर्ण करायें। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट लाल बहादुर सिंह, सभी जिलाधिकारी व तहसीलदार उपस्थित रहें।
0 Comments