*थाना प्रभारी रॉबर्टसगंज व प्रभारी यातायात द्वारा आटो चालकों के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये-*
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/आज दिनांक 11.04.2024 को थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व प्रभारी यातायात द्वारा घोरावल रोड, चोपन रोड, पन्नूगंज रोड व मधुपुर रोड पर चलने वाले सभी आटो संचालकों/चालकों के साथ मीटिंग की गयी । मीटिंग में यह बताया गया कि यदि कोई पुलिस के नाम पर, नंबर लगाने के नाम पर पैसा मांगता है तो किसी को पैसा नहीं देंगे यदि कोई व्यक्ति दबाव बनाता है तो उसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज व प्रभारी यातायात के मो0न0-9454404286 व 7839857661 दें जिससे उनके विरुद्ध कड़ी विधिक कार्यवाही की जा सके। सभी आटो चालक अपने निर्धारित रुट पर ही वाहन चलाने हेतु निर्देशित किया गया, यदि कोई चालक दुसरे रुट पर वाहन चलाता है या निर्धारित आटो स्टैण्ड के अलवा किसी अन्य स्थान पर आटो खड़ी करता है या कोई नाबालिक वाहन चलाते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
0 Comments