उप जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार।

 उप जिलाधिकारी के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार।


संह संपादक मदन मोहन सत्य हिंदी टीवी 

चंदौली नौगढ़ /से रावर्टसगंज जाने वाला मुख्य मार्ग में विशेषरपुर गांव के समीप रोड में काफी दिनों से बड़ा सा गड्ढा बना हुआ है लगातार ग्रामीणों की शिकायत होती रही है जिस क्रम में उप जिलाधिकारी नौगढ़ 29 मार्च 2024 को मौके पर जांच कर पीडब्ल्यूडी को निर्देशित किए थे  कि से जल्द ठीक करें। किंतु आज भी वह गड्ढा इस प्रकार से बना हुआ है उसे पर कोई काम नहीं किया गया । गड्ढा की वजह से राहगीरों में काफी परेशानियां हो रही हैं तथा कई एक्सीडेंट भी हो गए हैं । इसके बावजूद भी विभागीय अधिकारी मौन है क्यों जबकि सरकार की मंशा यह है कि जितने भी रोड हैं वह सभी गड्ढा मुक्त होंगे किंतु लापरवाह अधिकारियों के कारण में रोड का गड्ढा ही नहीं बन पा रहा है। तो क्या संभव है कि मेन रोड से निकलने वाला लिंक रोड गड्ढा मुक्त हो सकता है। आपको बता दें की मुख्य मार्ग से मझगवां होते हुए नर्मदापुर जाने वाला रोड भी बहुत खराब हो चुका है इस तरह से कई रोड ऐसे हैं जिन्हें मरम्मत की जरूरत है

Post a Comment

0 Comments