*शार्ट सर्किट से लगी आग 10 बीघा धान का पूआल जलकर हुआ खाक*
प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र। चौकी सुक॒त अंतर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर मैं दिन मंगलवार करीब 12:00 बजे शार्ट सर्किट के कारण 10 बीघा रखे धान के पुआल में आग लग कर पूरी तरह जलकर खाक हो गया जब इसकी सूचना घर वालों को लगी तो वहीं आसपास की ग्रामीण उपस्थित हो गए जिसे ग्रामीणों की मदद से अथक परिश्रम के बाद आग पर काबू पाया गया आपको बता दें कि मुबारकपुर निवासी रामलाल मौर्य पुत्र मिश्रीलाल मौर्य की खेत में रखें धान के पुआल में अचानक आग लगी जिससे काफी क्षति हुई है तो ही ग्रामीणों व पिडित किसान का कहना है कि जो छती हुई है मुआवजा दिया जाए बता दे कोई पहला मामला नहीं आग लगने का इसके पहले भी कई लोग बेघर हो चुके हैं
0 Comments