थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा नकली मोबिल व ट्यूब पर नकली ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रैडमार्क लगाकर कालाबजारी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से भारी मात्रा में नकली मोबिल, ट्यूब व एक अदद टाटा मैजिक वाहन (कुल अनुमानित कीमत 23 लाख रुपये) बरामद
रिपोर्ट - आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के नकली उत्पादों का प्रयोग कर ग्राहकों से धोखाधड़ी कर मुनाफा कमाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाया गया है, इसी के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर श्री राहुल पाण्डेय के निर्देशन में थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस टीम द्वारा दिनांक-14.04.2024 को समय रात्रि 22.45 बजे धर्मशाला रोड स्थित यूको बैंक के सामने वाली गली से नकली मोबिल व ट्यूब पर नकली ब्रान्डेड कम्पनी का रैपर व ट्रैडमार्क लगाकर ग्राहकों को धोखा देकर कालाबजारी वाले 02 नफर अभियुक्तगण क्रमश:- 01.उपेन्द्र उर्फ मंगल केशरी पुत्र नन्दलाल केशरी निवासी धर्मशाला रोड थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 40 वर्ष, 02. सैफ पुत्र रियाजूल हसनैन निवासी ब्रह्मनगर (दीपनगर) थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया तथा उनके कब्जे से भारी मात्रा में नकली मोबिल, सुलेशन, ट्यूब व एक अदद टाटा मैजिक माल वाहक संख्या UP64AT6897 बरामद किया गया । इस बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-270/2024 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 63 कॉपीराइट अधिनियम व 103,104 ट्रैडमार्क एक्ट बनाम दो नफर गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त व महावीर इण्टर प्राइजेज लहुराबीर का स्वामी नाम पता अज्ञात के पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही हैं
0 Comments