*थाना जिगना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद*

 *थाना जिगना पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद*


*संपादक आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी*

 थाना जिगना , जनपद मिर्जापुर पर दिनांकः 01.03.2024 को वादी सुरेश कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी घरवास पट्टी थाना जिगना जनपद मीरजापुर द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध वादी के पुत्र आशीष कुमार की हत्या करने के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी । प्राप्त तहरी के आधार पर थाना जिगना पर मु0अ0सं0-25/2024 धारा 302 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी ।

 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा उक्त हत्या की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना को निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना जिगना पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में सुरागरसी पतारसी व इलेक्ट्रानिक/भौतिक साक्ष्य संकलित करते हुए आज दिनांकः 07.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मय पुलिस टीम द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना जिगना क्षेत्र से घटना से सम्बन्धित अभियुक्त सच्चनदीन पुत्र रामजी निवासी भौसरा नरोत्तम, मजरा केवचपुरवा थाना माण्डा जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू, खून से सना मफलर व मोटस साइकिल (बिना नम्बर प्लेट) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जिगना पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही कर न्यायालय/जेल भेजा गया ।

Post a Comment

0 Comments