*विकास खंड राजगढ़ के ग्रामसभा अतरौली खुर्द में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भवन का केंद्रीय राज्यमंत्री ने फीता काट कर किया उद्घाटन*
*सभी समितियों पर किसान विश्राम स्थल का भी सांसद निधि से कराया जाएगा निर्माण -अनुप्रिया पटेल*
(संपादक आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी)
विकास खंड राजगढ़ के ग्रामसभा अतरौली खुर्द में बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति भवन का केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने फीता काट कर उद्घाटन किया। वही क्षेत्रीय सरकारी समिति सोनपुर के प्रांगण से सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास निधि योजना अंतर्गत मीरजापुर जनपद के सभी सहकारी समितियां के 86 शाखों और सहकारी संघ की 25 शाखों के परिसर में 111 उच्च विशिष्ट वाली विद्युत हाई मास्ट लाइट रुपए 217.12 लाख का स्थापना कार्य का शिलान्यास किया।
केंद्रीय राज्यमंत्री वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय भारत सरकार अनुप्रिया पटेल ने कहा कि हमारे जनपद में 86 सहकारी समितियां और 25 सहकारी संघ है कुल 111 स्थान पर सांसद निधि से 111 विद्युत हाई मास्ट लाइट दिया गया है। उन्होंने कहा कि एक हाई मास्ट लाइट की कीमत 195600 रुपए है कुल 111 स्थान पर विद्युत हाई मास्ट लाइट सांसद निधि दे रही हूं उसकी कुल कीमत 2 करोड़ 17 लाख 12000 रुपए है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मैंने एक और निर्णय लिया है कि हमारे जितने भी 111 संघ है उनमें हमारे किसान भाइयों का आवागमन होता है इस लिए उनके बैठने के लिए किस विश्राम स्थल का निर्माण इन परिसरों में किया जाएगा और यह सभी कार्य हमारे सांसद निधि से होगा और यह प्रक्रिया में है इसके लिए जो भी आवश्यक पत्राचार था वह मेरे द्वारा किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जैसे ही स्वीकृति मिल जाएगी या कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में मेरी यही कोशिश रही है कि भारत सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक विभिन्न मंत्रालयों, विभिन्न विभागों के माध्यम से विकास की बड़ी से बड़ी परियोजनाएं हमारे जनपद में पहुंचे। उन्होंने कहा कि सड़कों के ऊपर भी कार्य हुआ है रेलवे के क्षेत्र में, पुल के क्षेत्र में, रोजगार सृजन की दृष्टि से भी, शिक्षा के क्षेत्र में, स्वास्थ्य आदि सभी क्षेत्रों में कार्य हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में मैंने कोशिश की कि पिछले 10 वर्षों में जनपद में बड़े से बड़े प्रोजेक्ट यहां पूरी तरह से बनाए जा सके। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपए खर्च कर स्टेशनों का विस्तार किया जा रहा है और इन सभी स्टेशनों को विश्व स्तरीय रेलवे स्टेशन बनाया जाएगा, इसके पूर्व अहरौरा रेलवे स्टेशन का नाम बदलवाया यह भी आप लोगों की मांग हुआ करती थी कि इसका नाम नारायनपुर बाजार रेलवे स्टेशन कर दिया जाए उसका भी नाम अब बदल गया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में सबसे बड़ा कार्य उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विंध्य विश्वविद्यालय स्वीकृत हुआ है और कल ही 154 करोड़ की वित्तीय स्वीकृति हुई है और 38 करोड़ की पहली किस्त जारी हो गई है कि विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाए।
शिलान्यास के दौरान उपस्थित विशिष्ट किसान गण को माननीय मंत्री जी ने अंग वस्त्र देखकर किया सम्मानित। इस दौरान गरिमामय उपस्थिति में जिला सहकारी बैंक चेयरमैन डॉक्टर जगदीश सिंह पटेल, जिला सरकारी समिति सोनपुर अध्यक्ष श्रीमती माया देवी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुषमा पटेल, जिला कोऑपरेटिव संघ अध्यक्ष विजय वर्मा, जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह पटेल, किसान यूनियन उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, जिला अध्यक्ष सोनभद्र सत्यनारायण सिंह, प्रदेश सचिव पंचायत मंच राजेंद्र प्रसाद पटेल, प्रदेश सचिव बौद्धिक मंच मुन्नर पटेल, प्रदेश सचिव सहकारिता मंच अरुणेश पटेल, प्रदेश सचिव पंचायत मंच विजय पटेल, जोन अध्यक्ष इंद्रजीत पटेल, मंडल अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, एडवोकेट शिव शंकर सिंह समाजसेवी रामाश्रय सिंह, भगवत सिंह अशोक कनौजिया, पप्पू विश्वकर्मा सद्दाम अंसारी, अनिल पटेल, राजेश पटेल, जितेंद्र बहादुर सिंह, रवि सिंह पटेल, जयकुमार पटेल, सत्यम पटेल, रवि प्रताप, योगेंद्र पटेल, मंगरु पटेल सदानंद सिंह सुरेंद्र लुक लुक नीरज पांडे ओंकार सिंह सहित डीसीएनआरएलएम विनय मिश्रा आदि अनेक लोग मौजूद रहें।
0 Comments