प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी के डॉक्टर रहे गायब
उप संपादक कन्हैयालाल सत्य हिंदी टीवी
स्वास्थ्य विभाग की देखी गई बड़ी लापरवाही
स्वास्थ विभाग भले ही एक से एक बड़े दावे कर ले लेकिन यहां की जिम्मेदार अधिकारी उसे दवा को फेल करते हुए नजर आ रहे हैं
पूरा मामला सोनभद्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी का है
जहां डाॅ0 समय से अस्पताल नही पहुंचते है
जिसे मरीज निरास हो कर प्राइवेट अस्पताल पर चले जाते है
इस स्वास्थ्य केंद्र पर लोग 40 से 50 किलोमीटर दूरी तय करके इलाज के लिए आते हैं लेकिन डाक्टर न मिलने पर
प्राइवेट हॉस्पिटलों के यहां सहरा लेते हैं
जहां गरीबों से मोटी रकम लेकर इलाज करते हैं प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर इसलिए मनमानी पैसा असुलते है दिन पर दिन गरीब तो गरीब होते जा रहे हैं
सरकार का मंशा है की हर सुविधा हर गरीबों तक पहुंचे लेकिन सोनभद्र के स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी देखने को मिल रही हैं
सोनभद्र सीएमओ से जब फोन लाइन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि डॉक्टर वहां है
लेकिन वहां देखा गया तो कोई भी डॉक्टर नहीं था कैमरे में कैद हुई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलियारी की तस्वीरें
साफ दिख रहा है कि वहां कोई भी डॉक्टर है नहीं अस्पताल का रूम बंद पड़े हुए थे
0 Comments