प्रेम और सौहार्द का पावन त्यौहार होली को कुछ इस तरह से मनाया व्यापार मंडल तिवारीपुर

 प्रेम और सौहार्द का पावन त्यौहार होली को कुछ इस तरह से मनाया व्यापार  मंडल तिवारीपुर


उप संपादक मदन मोहन नौगढ़ चंदौली


चंदौली नौगढ़/प्रेम और सौहार्द का पावन पर्व होली संभवत नौगढ़ क्षेत्र में शांतिपूर्वक मनाया गया प्रशासन शासन अति सक्रिय भूमिका में नजर आई ।   तिवारीपुर के व्यापारी बंधुओ के साथ प्रशासन के लोग एक साथ प्रेम का रंग अबीर लगाते हुए गले मिले। तथा एक दूसरे का सहयोग के लिए भी वचन दिए ।  होली मिलन समारोह में चौकी इंचार्ज  मझगवां  विनोद कुमार वर्मा अभिषेक पाल व  उनकी टीम भी शामिल रही। इस कार्यक्रम का आयोजन व्यापार मंडल तिवारीपुर के द्वारा हुआ  इसमें तहसील अध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति,महामंत्री लाल साहब ,अध्यक्ष तिवारीपुर गुलाबचंद, मीडिया प्रभारी सुरेश लक्ष्मण सेठ ,युवा अध्यक्ष राकेश महामंत्री योगेश मुरली श्रीवास्तव वह समस्त व्यापार मंडल के सदस्य गण शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments