*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालित वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम तथा अत्याचारो पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियो को आर्थिक सहायता से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न*
*प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी*
मिर्जापुर | जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विधायक छानबे रिंकी कोल एवं जिला अध्यक्ष अपना दल एस इंजीनियर राम लौैटन बिन्द के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित स्वैच्छिक संस्था के माध्यम से संचालित वृद्धजन आवास वृद्धाश्रम पटेंगरा नाला विन्ध्याचल एवं अत्याचारो पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियो को आर्थिक सहायता से सम्बन्धित बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जिलाधिकारी को बताया कि आश्रम की कुल क्षमता 150 है जिसके सापेक्ष 36 महिला, 72 पुरूष कुल 108 महिला एवं पुरूष संवासी के अलग-अलग रहने की व्यवस्था हैं। उन्होने बताया कि वर्ष में एक बार एक स्वेटर, इनर, दो गमछा, दो अन्डरवियर, दो मोजा, दो कुर्ता पजामा, दो बनियान प्रति पुरूष संवासियांे को दिया जाता हैं तथा महिलाओं को दो स्वेटर, हाफ एवं फुल, इनर, शाल, दो मोजा, दो साड़ी, पेटीकोट- ब्लाउज, दो सेट दिया जाता हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि निवास कर रहे वृद्धजन यदि वयोश्री योजना के तहत पात्र है तो सुविधाओं का लाभ प्रदान किया जाय यह भी कहा कि आश्रम में साफ सफाई व्यवस्था बेहतर ढंग से करायी जाय।
अत्याचारो पीड़ित अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति के व्यक्तियो को आर्थिक सहायता से सम्बन्धित बैठक में जिला समाज कल्याण ने बताया कि हत्या में 05 प्रकरण, दुष्कर्म में 08, लज्जा भंग में 16, साधारण मामलों में 233 पीड़ितो को लाभान्वित किया गया हैं। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश चन्द्र, अपर पुलिस अधीक्षक नक्सल, सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहें।
0 Comments