*महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लोकगीत बिरहा का हुआ आयोजन*।

 *महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर लोकगीत बिरहा का हुआ आयोजन*।


*प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी* 


मिर्जापुर /मड़िहान तहसील क्षेत्र के कूडी राजगढ़  गांव के सीमा रेखा पर  प्राचीन बड़ा महादेव शिव जी का मंदिर हैं। इस शिव मंदिर पर प्रत्येक वर्ष शिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। शिवरात्रि के पावन पर्व पर हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन पूजन किया। दर्शन करने वालों की लंबी कतारे देखी गई। हर हर महादेव के जयकारा से पूरा मंदिर परिसर गूंजायमान  रहा। पूजा कमेटी द्वारा लोकगीत का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम का उद्घाटन  मुख्य अतिथि राहुल सिंह बिंद  विशिष्ट अतिथि राजू नेता क्षेत्र पंचायत सदस्य ददरा कुड़ी  ने फीता काट कर किया । कार्यक्रम में लोकगीत गायक मशहूर जेंट्स कलाकार राम जनम टोपी वाले निवासी जनपद चंदौली को प्रतिमा एवं अंग वस्त्र लेकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के वशिष्ठ अतिथि राहुल कुमार निवासी कुड़ी ने लेडिज लोकगीत गायिका लक्ष्मी प्रियदर्शी निवासी भभुआ बिहार को प्रतिमा एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक राहुल सिंह बिंद  ने बताया कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मंदिर पर आए हुए सभी श्रद्धालुओं का सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है, जिसको मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।राहुल कुमार के द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का जोरदार स्वागत किया गया। लोकगीत सुनने के लिए दूर दराज क्षेत्र के हजारों श्रोता एवं दर्शनार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर शिव शंकर बिंद सुरेश कुमार बिंद शेखर बिंद किशन बिना महेंद्र कुमार बिंद लोकनाथ विश्वकर्मा जसवंत यादव गौरी शंकर बिना अजय मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे

Post a Comment

0 Comments