*धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिस ने कि बड़ी कार्रवाई आरोपी के घर चस्पा कुर्की की नोटिस*
(प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी)
जनपद सोनभद्र/के थाना दुद्धी पर पंजीकृत मु0अ0सं0 175/2023 धारा 366, 344, 376(2)N 328 भा0द0वि0 व 3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम 2021 में वांछित अभियुक्तगण हुस्ने आरा पुत्री उस्मान शाह उर्फ कल्लू, जहां नारा खातून पुत्री उस्मान शाह उर्फ कल्लू, व सुफैरा बेगम पत्नी उस्मान शाह उर्फ कल्लू निवासीगण कलकली बहरा नगर पंचायत वार्ड नंबर 9 दुद्धी थाना दुद्धी जिला सोनभद्र के विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा जारी 82 सीआरपीसी की कार्रवाई डुगडुगी पिटवाकर घर पर नोटिस चस्पा की गई ।
0 Comments