अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग सिंगरौली में आयोजित की गयी-

 *अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग सिंगरौली में आयोजित की गयी-*


रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र/सिंगरौली थाना विंध्यनगर परिक्षेत्र के सूर्या भवन एनटीपीसी में अंतर्राज्यीय बॉर्डर मीटिंग का आयोजन किया गया । जिसमें स्थाई गिरफ्तारी वारंटियों, हिस्ट्रीशीटर, जिलाबदर तथा आवागमन के रास्तों तथा सक्रिय अपराधियों की सूचियों व पुलिस सहयोगियों की सूची का आदान प्रदान किया गया । आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान कराए जाने हेतु आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की है । उक्त मीटिंग में श्री सृजन वर्मा, SDM सिंगरौली, श्री पी एस परस्ते सीएसपी विंध्यनगर, तहसीलदार वैढ़न, श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी पिपरी, एसडीएम दुद्धी, दिनेश प्रकाश पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना शक्तिनगर, राजेश कुमार सिंह, थाना प्रभारी अनपरा व थाना प्रभारी विंध्य नगर उपस्थित रहे ।*

Post a Comment

0 Comments