*थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने हत्या के प्रकरण से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*


*थाना राबर्ट्सगंज पुलिस ने हत्या के प्रकरण से सम्बन्धित वांछित 01 नफर अभियुक्त को किया गिरफ्तार-*


संपादक आलोक त्रिपाठी सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र/*प्रकरण-* अवगत कराना है कि दिनांक 26.03.2024 को वादिनी रामकली बैगा, उम्र करीब 38 वर्ष पत्नी स्व0 नन्दू वैगा निवासी ग्राम बसौली थाना रॉबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज पर प्रार्थना पत्र दिया कि दिनांक 25.03.2024 को विपक्षी राजमोहर उर्फ मोहनलाल पुत्र रूपनरायन बैगा द्वारा वादिनी के पति नन्दू बैगा उम्र 40 वर्ष की हत्या कर शव को भागवत के खेत में फेंक देने के सम्बन्ध में थाना रॉबर्ट्सगंज पर मु0अ0सं0-221/24 धारा 302, 201 भादवि बनाम राजमोहर उर्फ मोहनलाल (बैगा,उम्र करीब 20 वर्ष) पुत्र रूपनरायन बैगा नि0 बसौली थाना रा0गंज सोनभद्र पंजीकृत किया गया ।

        उपरोक्त घटना मे संलिप्त वांछित अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु श्री यशवीर सिंह,पुलिस अधीक्षक जनपद सोनभद्र द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर को विशेष निर्देश दिये गये । उक्त निर्देश के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 28.03.2024 को थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त राजमोहर उर्फ मोहनलाल पुत्र रूपनरायन बैगा निवासी बसौली, थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र उम्र 20 वर्ष को प्रातः 06.50 बजे गिरफ्तार किया । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद किया कर अभियुक्त उपरोक्त को माननीय न्यायालय भेजा गया । 


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1.राजमोहर उर्फ मोहनलाल पुत्र रूपनरायन बैगा निवासी बसौली थाना रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र उम्र 20 वर्ष ।


*बरामदगी का विवरणः-*

घटना कारित के समय पहना हुआ जिन्स पैन्ट, घटना में प्रयुक्त पत्थर बरामद ।


*गिरफ्तारी करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारी-*

1.प्रभारी निरीक्षक सतेन्द्र कुमार राय थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र

2.आरक्षी रमेश गोंड़ थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र

3.आरक्षी अजय कुमार मौर्य थाना राबर्ट्सगंज जनपद सोनभद्र

Post a Comment

0 Comments