थाना रॉबर्ट्सगंज पुलिस द्वारा बिना परमिट के गिट्टी परिवहन कर रहे एक अदद ट्रक बरामद कर 01अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
रिपोर्ट आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी
सोनभद्र/ पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन मे अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) तथा क्षेत्राधिकारी नगर के आदेश के क्रम में उपखनिज चोरी व पासरो के विरुद्ध प्रचलित अभियान के क्रम में दिनांक 19.03.2024 को श्री मनोज कुमार खान निरीक्षक सोनभद्र द्वारा खनन बैरियर लोढी पर चेकिंग के दौरान मुखबीरी सूचना पर कि एक ट्रक वाहन सं0 यू0पी0 63 एटी 0154 बिना परमिट के अबैध गिट्टी लोड कर चोपन की तरफ से आ रहा है, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर ट्रक रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वाहन चालक द्वारा बैरीकेटिंग में टक्कर मारते हुए खतरनाक तरीके से वाहन को भगाने लगा जिससे बैरिकेटिंग क्षतिग्रस्त हो गया । खनन विभाग में लगी सरकारी वाहन से उक्त ट्रक को पीछा किया गया तथा ट्रक के भागने की सूचना थाना रा0गंज को भी दिया गया । पुलिस व खनन विभाग की टीम द्वारा उक्त वाहन को समय लगभग रात्रि 23.55 बजे चण्डी तिराहा के पास रोका गया तथा मौके से वाहन चालक को पकड़ लिया गया । तत्पश्चात वाहन ट्रक उपरोक्त कि चेकिंग कि गयी तो वाहन ट्रक उपरोक्त पर रजिस्ट्रेशन नं0 UP63AT 0154 अंकित था जिसपर तिरपाल से ढ़ककर गिट्टी लदी थी । वाहन चालक से वाहन में लदी गिट्टी के सम्बन्ध प्रपत्र माँगा गया तो चालक द्वारा कोई भी प्रपत्र नहीं दिखाया । वाहन चालक से पूछने पर बताया कि साहब मेरे मालिक के कहने पर मैने बिना परमिट के गिट्टी लोड किया हूँ । उक्त के सम्बन्ध में खान निरीक्षक श्री मनोज कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 205/24 धारा 186, 279, 379, 411, 427 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उपखनिज परिहार नियमावली , 4/21 खान व खनिज अधि0 व 3 सार्वजनिक सम्पति नुकसान निवारण अधि0 बनाम 1. यूपी 63 एटी 0154 का चालक रामा यादव पुत्र इन्द्रदेव यादव नि0 निहालपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर उम्र करीब 48 वर्ष 2. वाहन ट्रक संख्या यूपी 63 एटी 0154 का स्वामी नाम पता अज्ञात 3. क्रसर प्लान्ट डायमण्ड स्टोन क्रसर बारी डाला का स्वामी नाम पता अज्ञात के पंजीकृत किया गया । अग्रेतर विधिक कार्यावाही प्रचलित है।
0 Comments