थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 01 अभियुक्त को 20लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार

 थाना नौगढ़ पुलिस द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान 01 अभियुक्त को 20लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ किया गिरफ्तार


उप संपादक मदन मोहन नौगढ़ चंदौली

चंदौली नौगढ़/ पुलिस अधीक्षक चंदौली डा अनिल कुमार  द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध अंकुश लगाने के क्रम में दिये गये निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन  अनिल कुमार यादव व क्षेत्राधिकारी नौगढ़  कृष्ण मुरारी शर्मा के कुशल पर्वेक्षण में  जितेन्द्र बहादुर सिंह थानाध्यक्ष थाना नौगढ़ के नेतृत्व में थाना नौगढ़ पर गठित टीम द्वारा अपराधियों के विरूद्ध की जा रही अभिसूचना संकलन की कार्यवाही के क्रम मेंआज  दिनांक 20.03.2024 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव व आबकारी निरीक्षक   राममोहन त्रिपाठी मय सयुक्त टीम  द्वारा समय 16.30 बजे ग्राम अमृतपुर के पास से एक अभियुक्त को  20 लीटर कच्ची अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा मौके पर बरामद लहन को मौके पर  ही नष्ट किया गया। गिरफ्तरारी व बरामदगी आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 35/2024 धारा 60 उ0प्र0 आबकारी अधिनियम में पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी।


जिसमें अभियुक्त को 

 .मु0अ0सं0- 35/24 धारा 60 उ0प्र0 अबकारी अधिनियम  


*बरामदगीः

1. 20 ली0 अवैध कच्ची शराब  व प्राप्त लहन को मौके पर नष्ट किया गया।  अभियुक्त नसुड़ी पुत्र बाबूलाल हरिजन निवासी ग्राम अमृतपुर थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली उम्र करीब 32 वर्ष 

*गिरफ्तार करने वाली टीम 

1.आबकारी निरीक्षक श्री राममोहन त्रिपाठी जनपद चन्दौली 

2. उ0नि0 अनन्त कुमार भार्गव चौकी प्रभारी अमदहा  थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

3. उ0नि0 लक्ष्मण सिंह थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

3. का0 विशाल वर्मा थाना नौगढ़ जनपद चन्दौली

4. आबकारी आरक्षी संदीप कुमार चौधरी जनपद चन्दौली

5.आबकारी म0का0 वन्दना देवी  जनपद चन्दौली

Post a Comment

0 Comments