*सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से बिना परमिट के गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वालो 01अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व 01 अदद गिट्टी लदा ट्रक को सीज किया गया-*

*सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा अवैध तरीके से बिना परमिट के गिट्टी (डोलो स्टोन) लोड़ कर परिवहन करने वालो 01अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया व 01 अदद गिट्टी लदा ट्रक को सीज किया गया-*


रिपोर्ट - आनंद कुमार सत्य हिंदी टीवी 

सोनभद्र/श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी महोदय के पर्यवेक्षण में अवैध खनन / परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत सोनभद्र पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा बिना परमिट/परिवहन के डोलो स्टोन गिट्टी लोड़ कर परिवहन किये जाने की सूचना पर पुलिस व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन सं0 UP 62 AT 9750 को बिना जाँच कराये लोढी खनन बैरिय से भागने पर बिच्छी ब्रेकर के पास से पकडा गया, पकडे गये वाहन UP 62 AT 9750 का चालक चन्द्रजीत यादव पुत्र समरजीत यादव नि0 कोटवालपुर थाना जलालपुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 30 वर्ष तथा वाहन स्वामी सुनील कुमार यादव पुत्र लाल बहादुर यादव नि0 सेमलपुर थाना जमालपुर जनपद जौनपुर एवं पासर रितेश पाण्डेय जो खनन व पुलिस के सामने अपनी स्वीप्ट गाडी से रास्ता अवरुद्ध किये जाने एवं अवैध रूप से वाहन को पास कराये जाने के विरूद्ध थाना रावर्टसगंज सोनभद्र पर मु0अ0सं0 218/24 धारा 279, 379, 411, 34 भादवि व 3/58/72 उ0प्र0 उप खनिज नियमावली, 4/21 खान व खनिज अधिनीयम 1957 व 3 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनीयम 1984 पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त वाहन चालक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है तथा अन्य अभियुक्तगण की तलाश जारी है।

Post a Comment

0 Comments