*विवादित भूमि पर बी आर अंबेडकर जी की मूर्ति रखकर घोर अपमान करा रहा है समाज*

 *विवादित भूमि पर बी आर अंबेडकर जी की मूर्ति रखकर घोर अपमान करा रहा है समाज*

*जहां मूर्ति स्थापित ही नहीं वहां मूर्ति तोड़ने का लगाया जा रहा है धरने पर बैठे संगठन के लोग*  


*मदन मोहन नौगढ़ चंदौली सत्य हिंदी टीवी*

चंदौली नौगढ़/भारत की संविधान निर्माता परम श्रद्धेय बाबा भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा तोड़े जाने की जानकारी के बाद भीम आर्मी व आजाद समाज पार्टी के लोगों के द्वारा नवगढ़ क्षेत्र के बोझ ग्राम पंचायत के विजयडीह गांव में धरना प्रदर्शन किया गया धरना स्थल पर उप जिलाधिकारी नौगढ़ आलोक कुमार क्षेत्राधिकार नौगढ़ कृष्ण मुरारी शर्मा व सुरक्षा बल के साथ पहुंचकर धरनारत आजाद समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष शैलेश  कुमार वर्ता कर धरने को समाप्त किया गया घटनाक्रम के बारे में उप जिलाधिकारी ने बताया कि जिस स्थान पर मूर्ति तोड़ने की बात कही जा रही है वहां पहले से कोई मूर्ति स्थापित नहीं है यह जमीनी विवाद है जो सीमा विश्वकर्मा को स्वामित्व योजना के तहत घरौंदी दिया गया है जिसमें उनका भवन निर्माण का कार्य भी चल रहा था विपक्षी  सुनील राय के द्वारा आपत्ति करने पर जांच हेतु भवन निर्माण कार्य रोक दिया गया था यह विवाद का निपटारा हुआ ही नहीं कि शुक्रवार की रात को बाबा भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति किसी ने लाकर बिना सूचना के रख दी

मूर्ति स्थापित की घटना को सीमा विश्वकर्मा के द्वारा संबंधित थानों पर सूचना दिया गया प्रशासन  मूर्ति को अपने कब्जे में ले लिया गया तथा सीमा विश्वकर्मा से मारपीट करने वाले अभियुक्तों को भी हिरासत में लेकर कानूनी कार्यवाही की जा रही है आजाद समाज पार्टी की जिला अध्यक्ष शैलेंद्र ने बताया कि मूर्ति स्थापना कब हुई कौन किया इसके बारे में भी मुझे जानकारी नहीं है लेकिन कोई भी रखा होगा मूर्ति को तोड़ना नहीं चाहिए था इसलिए मैं शासन प्रशासन से मांग करता हूं कि जो विवादित भूमि में स्थापित किया है वह भी दोषी है जो तोड़फोड़ किया है उसे भी दोषी मानता हूं

Post a Comment

0 Comments