*भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक संपन्न*
*प्रधान संपादक आकाश मौर्य सत्य हिंदी टीवी*
मिर्जापुर / भाजपा जिला कार्यालय के सभागार में भाजपा किसान मोर्चा की ग्राम परिक्रमा यात्रा कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया । जिसकी अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने सभी मंडलों में अभी तक हुए ग्राम परिक्रमा यात्रा का विवरण लिया और शेष जो ग्राम पंचायत अभी शेष बचे हैं उन ग्राम पंचायतों को शीघ्र पूरा करने हेतु मंडल अध्यक्ष और प्रभारी को निर्देशित किया। बैठक का संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री नागेश्वर तिवारी ने किया। किसान मोर्चा के महामंत्री अमर बहादुर सिंह ने ग्राम पंचायत यात्रा को समय से पूरा करने का आह्वान किया । बैठक को संबोधित करते हुए किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रशान्त कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिक्रमा यात्रा में सर्वप्रथम ग्राम देवता का पूजन, कृषि यंत्रों का पूजन, गौ माता का पूजन करने के बाद ग्राम परिक्रमा यात्रा पूर्ण कर एक किसान चौपाल लगाकर केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करना है। बैठक को किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष हरिदास पटेल, मानस दुबे और जिला मंत्री संदीप शुक्ला ने संबंधित किया। कार्यक्रम में सिद्धार्थ सिंह, नीरज तिवारी, मंडल अध्यक्ष अनूप सिंह, रमेश तिवारी, संतोष सिंह, आसेन्द्र सिंह, वी पी दुबे इत्यादि उपस्थित रहे । उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दूबे ने दिया ।
0 Comments