विद्युत सप्लाई ट्रांसफार्मर तक न होने से विद्युत आपूर्ति ठप गांव में अधेरा विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौन ग्रमीणो में आक्रोश
मदन मोहन नौगढ़ चंदौली
नौगढ़ /यह मामला ग्रामपंचायत देवखत के कर्माबांध का है जहाँ विगत 3 दिन पूर्व रात में पिकप वाहन के टक्कर से एक पोल क्षतिग्रस्त हो गया था जिसके कारण विद्युत सप्लाई बंद कर नया पोल लगा दिया गया है और विद्युत सप्लाई भी हो रही है किन्तु इस ट्रांसफार्मर पर सप्लाई नहीं जोड़ी गई है जिससे इस ट्रांसफार्मर से जुड़े सभी ग्रामीणों के घर में विद्युत आपूर्ति बंद है यह समस्या संबंधित अधिकारी कर्मचारी के संज्ञान में होते हुए कोई कार्यवाही न होने की दशा में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है इस मौके पर राजेश, अजय, संजय, उर्मिला, रामचंद्र काशी, कमलेश केसरी, त्रिभुवन, लालती, श्याम सुंदर, कमलेश, नंदू पारस, कान्ता, खरवार, नरायन, मुराहु, लल्लू शर्मा, इत्यादि ग्रामीण
0 Comments