*बैंक द्वारा बैंक मित्रों के साथ किए जा रहे मानसिक और शारीरिक शोषण*।

 *बैंक द्वारा बैंक मित्रों के साथ किए जा रहे मानसिक और शारीरिक शोषण*।


मिर्जापुर /लालगंजl बैंक मित्रों की पुकार नहीं सुन रही सरकार। दिनांक 10 फरवरी 2024 को लालगंज

रिपोर्ट DK Maurya 
सत्य हिंदी टीवी 

तहसील के पतुल्की गांव के शुक्ला रेस्टोरेंट एंड डाबा पर बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संगठन अध्यक्ष बड़े भाई सुरेश सिंह ने किया। बैठक के माध्यम से बैंक द्वारा बैंक मित्रों के साथ किए जा रहे मानसिक और शारीरिक शोषण का विरोध किया गया। साथ ही प्रत्येक मित्र को 5G के जमाने पुराने तकनीकी की एम-पीओएस मशीन का बहिष्कार किया गया। इस दौरान उपस्थित बृजभूषण त्रिपाठी इरफान खान दीपेश मिश्रा गुलाब मौर्य शीतलेश चक्रवर्ती विमलेश मौर्य रामजी दुबे बालमुकुंद सहित सभी बैंक मित्र बंधुओं को जानकारी है कि संस्था द्वारा दी जाने वाली मशीन के प्रयोग से बैंक मित्र की आमदनी बढ़ने के बजाय घटने लगेगी। साथ ही बैंक मित्र का क्षेत्र में प्रभावहीन करने की मानसिकता का पुरजोर विरोध करने का काम संगठन के माध्यम से किया जाएगा। बाधुनिक जमाने में जहां सभी सुविधाओं को कंप्यूटरीकृत किया जा रहा है यही बैंक द्वारा बैंक मित्र को पुरानी तकनीकी की मशीन चलाने की बाध्यता का विरोध किया जाएगा। अगर समय रहते बैंक द्वारा इस प्रकार की समस्या का निवारण न होने पर संपूर्ण देश के बैंक मित्र आंदोलन करने और कार्य का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होगी।

Post a Comment

0 Comments